हिमंत बिस्वा सरमा पहुंचे चाईबासा, बोले-सरना कोड हटानेवाली मेन विलेन कांग्रेस, हम फिर लागू करेंगे
चाईबासा। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाईबासा आगमन की तैयारियों की समीक्षा की। तमाम तैयारियों का जयाजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि सरना कोड पहले भी था।
इसे खत्म करने वाली मेन विलेन कांग्रेस है। झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही सरना कोड लागू करेंगे।
भाजपा हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराएगी।
कल्पना सोरेन के पास एसटी का सर्टिफेकिट नहीः
उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन के पास भी आदिवासी सर्टिफिकेट नहीं है। हेमंत सोरेन कम से कम अपने घर में तो सबको एसटी का सर्टिफिकेट दीजिए।
4 नवंबर को आयेंगे पीएम मोदीः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को टाटा कॉलेज मैदान में सभा करेंगे। इसे लेकर हिमंता चाईबासा पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें