Himachal Pradesh Flood: मंडी बाढ़: कंगना रनौत को लेकर उठा सियासी बवाल, जयराम ठाकुर के बयान से बढ़ी गर्मी” [Mandi flood: Political uproar over Kangana Ranaut, heat increased due to Jairam Thakur’s statement”]

0
31

Himachal Pradesh Flood:

शिमला, एजेंसियां। हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश और बादल फटने से आई तबाही को लेकर स्थानीय सांसद कंगना रनौत पर विपक्ष ही नहीं, उनके ही पार्टी सहयोगियों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहती थीं, लेकिन वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें सलाह दी कि जब तक संपर्क मार्ग और पहुंच पूरी तरह से बहाल नहीं हो जाते, तब तक वहां जाने से बचें। कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हिमाचल में लगभग हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही को देखना दिल दहला देने वाला है… डीसी मंडी ने रेड अलर्ट जारी किया है। जैसे ही अनुमति मिलेगी, मैं प्रभावित इलाकों में जाऊंगी।”

जयराम ठाकुर का एक वीडियो सामने आया

हालांकि, जयराम ठाकुर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे खुद कंगना के प्रभावित इलाकों से दूर रहने को लेकर अनभिज्ञता जताते नजर आते हैं। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा, “हमें नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। हम यहां मंडी के लोगों के साथ हैं। जिनको चिंता नहीं है, उनके बारे में टिप्पणी नहीं करूंगा।”

कंगना पर साधा निशाना

कांग्रेस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कंगना पर निशाना साधा और कहा कि खुद बीजेपी नेता भी उनकी गैरमौजूदगी से नाराज हैं। इससे पहले 2 जुलाई को कंगना ने सोशल मीडिया पर मंडी त्रासदी को लेकर शोक जताया था और सरकार से राहत कार्यों में तेजी लाने की अपील की थी।

इसे भी पढ़ें

Himachal cloudburst: हिमाचल क्लाउडबर्स्ट तबाही: मंडी जिले में मौत का आंकड़ा 16 तक पहुंचा, 55 लोग अब भी लापता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here