रांची। राजधानी रांची में फैल रहे ड्राग्स कारोबार पर झारखंड हाइकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है।
जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इतना ही नहीं सुखदेवनगर इलाके में ड्रग्स के कारोबार करने वाले दुकानदार और अन्य लोगों को चिन्हि्त कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
इसके अलावा कोर्ट ने राज्य सरकार से नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी पर रिपोर्ट मांगी है।
कोर्ट ने कहा कि नशे के शिकार युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है। नशे का प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सुखदेवनगर इलाके में खुलेआम ब्राउन शुगर, गांजा की बिक्री हो रही है, लेकिन पुलिस नकेल कसने में नाकाम है। इसके बाद हाइकोर्ट ने मामले में संज्ञान लिया है।
इसे भी पढ़ें