JSSC CGL paper leak:
रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2025 में कथित पेपर लीक मामले को लेकर मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में लगभग दो घंटे तक दोनों पक्षों की ओर से बहस चली। अदालत ने फिलहाल रिजल्ट के प्रकाशन पर रोक बनाए रखने का आदेश दिया और बुधवार को मामले की दोबारा सुनवाई तय की।
JSSC CGL paper leak: याचिका में क्या है मांग?
यह याचिका उम्मीदवार प्रकाश कुमार की ओर से दायर की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि परीक्षा प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि परीक्षा को पूरी तरह रद्द किया जाए और मामले की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के किसी रिटायर्ड जज की कमेटी से कराई जाए।
JSSC CGL paper leak: कोर्ट में बहस
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अजीत कुमार ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो चुके हैं और राज्य सरकार की एजेंसियां स्वतंत्र जांच नहीं कर सकतीं। वहीं, राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सरकार निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
JSSC CGL paper leak: पिछली सुनवाई का निर्देश
इससे पहले हुई सुनवाई में अदालत ने CID एसपी को एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया था, ताकि अब तक हुई जांच की स्थिति स्पष्ट हो सके। मंगलवार को दोनों पक्षों की लंबी दलीलों के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित नहीं रखते हुए सुनवाई बुधवार तक टाल दी।
JSSC CGL paper leak: उम्मीदवारों में चिंता
JSSC CGL परीक्षा में शामिल हजारों उम्मीदवार इस विवाद के चलते असमंजस में हैं। रिजल्ट पर लगी रोक से उम्मीदवारों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। अब सभी की निगाहें बुधवार को होने वाली विस्तृत सुनवाई पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि रिजल्ट जारी होगा या जांच आगे बढ़ेगी।
इसे भी पढ़ें
JSSC CGL paper leak case: झारखंड हाईकोर्ट ने पांच आरोपियों को दी जमानत