मुंबई, एजेंसियां। ठाणे के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सवाल उठाए।
कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा, ‘हम कैसे मान लें कि 4 अफसर एक आरोपी को संभाल नहीं पाए। हथकड़ी भी लगी थी, अगर सेल्फ डिफेंस जैसी स्थिति थी तो आरोपी के पैर पर गोली मारते हैं, सिर में नहीं। अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को करेंगे।’
CM शिंदे बोले- अगर वो भाग जाता तो क्या करते
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘पुलिस ने अक्षय शिंदे पर सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई। अगर वो भाग जाता तो विपक्ष पूछता कि पुलिस के हाथों में बंदूक नहीं, शो पीस थे क्या। कहते कि हमने उसे भागने क्यों दिया।’
इसे भी पढ़ें