Jharkhand civic election court order:
रांची। झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को निकाय चुनाव से जुड़ी अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने अपने पूर्व आदेश का पालन न होने पर कड़ी नाराजगी जताई और राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी, आईएएस अधिकारी वंदना दादेल, अपर सचिव ज्ञानेश कुमार, नगर विकास सचिव और नगर विकास विभाग के पूर्व सचिव विनय चौबे के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया।
न्यायमूर्ति आनंद सेन की एकल पीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 अक्टूबर की तारीख तय की है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि अगली सुनवाई में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे। यह याचिका निवर्तमान पार्षद रौशनी खलखो की ओर से दाखिल की गई थी। प्रार्थी की तरफ से अधिवक्ता विनोद सिंह ने अदालत में पक्ष रखा।
इसे भी पढ़ें
सीएम को भेजा गया पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष की नियुक्ति का प्रस्ताव, निकाय चुनाव की जल्द हो सकती है घोषणा