रांची। हाइकोर्ट ने सीबीआई को डॉक्अर नियुक्ति से संबंधित आंसर शीट की कॉपी सील कवर कर कोर्ट को देने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि जेपीएससी ने 2008 में डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या 16/2008 जारी किया गया था। इस विज्ञापन के माध्यम से 1070 डॉक्टरों की नियुक्ति हुई थी, लेकिन पार्थी की नियुक्ति नहीं हो पायी थी। डॉक्टर नकुल कुमार यादव ने कॉपी दिखाने की मांग की है।
प्रार्थी का दावा, मिले हैं अधिक मार्क्स
हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आनंद सेन की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। प्रार्थी का दावा है कि उसे 35 से अधिक मार्क्स मिले हैं, लेकिन जेपीएससी के अनुसार डॉक्टर नकुल को 35 से कम मार्क्स मिले थे, जिसकी वजह से उनकी नियुक्ति नहीं की गयी।
इसे भी पढ़ें