रांची। महिला एवं बच्चों के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक के लिए दायर जनहित पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य के DGP, नगर विकास विभाग के सचिव समेत अन्य आला अधिकारियों को सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि बड़े अधिकारी अच्छी गाड़ियों में घूमते हैं और PCR गाड़ियां लंबे समय से नहीं बदली गई, वहीं महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कोर्ट ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाये जाने चाहिए। इस संबंध में हाईकोर्ट की अधिवक्ता भारती कौशल ने जनहित याचिका दायर की है।
इसे भी पढ़ें
प्रतिबिंब एप के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता को गृह मंत्री ने किया सम्मानित