तेल अबीब, एजेंसियां। हिजबुल्लाह ने इजराइल के बिनयामिना शहर के एक मिलिट्री बेस पर ड्रोन अटैक किया, जिसमें 4 सैनिकों की मौत हो गई, 58 सैनिक घायल हो गए।
इस हमले को इस साल का हिजबुल्लाह का इजराइल पर सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। हिजबुल्लाह ने कहा है कि ये हमले लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए इजराइली हमलों के जवाब में किए गए हैं।
इजराइल में THAAD डिफेंस सिस्टम तैनात करेगा US: अमेरिका ने इजराइल के एयर डिफेंस को और मजबूत करने के लिए एक टर्मिनल हाई-एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) भेजने का फैसला किया है। इसकी निगरानी के लिए 100 अमेरिकी सैनिक भी तैनात किए जाएंगे।
THAAD को बैलिस्टिक मिसाइल हमले को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। THAAD मिसाइलों को ट्रक पर लगे लॉन्चर से दागा जाता है।
इसे भी पढ़ें
हिजबुल्लाह का इजराइली मिलिट्री बेस पर ड्रोन अटैक, 4 सैनिकों की मौत