नसरल्लाह की मौत के 32 दिन बाद फैसला
बेरुत, एजेंसियां। इजराइली हमले में हसन नसरल्लाह की मौत के 32 दिन बाद हिजबुल्लाह ने नए चीफ की घोषणा की है। डिप्टी लीडर नईम कासिम को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हिजबुल्लाह ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि नईम कासिम ने संगठन के उसूलों का हमेशा पालन किया है। कासिम संगठन में अब तक नंबर 2 की पोजिशन पर था। नसरल्लाह की मौत के बाद कासिम ने ही लेबनान की जनता को संबोधित किया था।
कासिम ईरान में है:
ये दावा UAE के मीडिया हाउस इरेम न्यूज ने किया है। कासिम ने 5 अक्टूबर को बेरूत छोड़ दिया था। उसे ईरान के विदेश मंत्री के विमान से ले जाया गया था। ईरान के नेताओं ने इजराइल के डर से कासिम को निकालने का आदेश दिया था।
इसे भी पढ़ें
हिजबुल्लाह का इजराइली मिलिट्री बेस पर ड्रोन अटैक, 4 सैनिकों की मौत, 58 घायल