मिलिट्री बेस को भी निशाना बनाया
तेल अबीब, एजेंसियां। हिजबुल्लाह ने इजराइल के तिबेरियस शहर पर हमला किया। इसमें एक शख्स घायल है।
वहीं, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने इजराइल के कार्मेल मिलिट्री बेस को भी निशाना बनाया है।
इजराइली अधिकारियों ने कहा कि हिजबुल्लाह ने रविवार को लेबनान से 120 से ज्यादा रॉकेट्स दागे।
लेबनान में इजराइल का ग्राउंड आपरेशन जारी
लेबनान में इजराइली सैनिकों का हिजबुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन जारी है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को लेबनान की बॉर्डर पर हमले में 2 इजराइली सैनिकों की मौत हो गई। इस अटैक में दो सैनिक भी घायल हैं।
इजराइल पर हमास के हमले का साल पूरा
इजराइल पर हमास के हमले के एक साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान मारे गए लोगों की याद में बॉर्डर से सटे किबुत्ज रीम मंो लोग जुटे और उन्हें याद किया। यहां पर पिछले साल नोवा म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन हुआ था।
इसे भी पढ़ें