रांची। हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अब उनके खिलाफ एक और केस चलेगा।
हेमंत सोरेन के खिलाफ अब ईडी की अवमानना का केस चलेगा। इस मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ शिकायतवाद चलेगा।
ईडी द्वारा दर्ज कराई गई अवमानना मामले पर सीजीएम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। अब हेमंत सोरेन के खिलाफ इस मामले में मुकदमा चलेगा।
27 फरवरी को सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने पूर्व सीएम को 10 समन जारी किया था।
बता दें कि इस संबंध में ईडी की ओर से शिकायतवाद संख्या 3952/2024 सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गई है।
शिकायतकर्ता ईडी की ओर से बताया गया है कि हेमंत को ईडी ने जमीन घोटाला मामले में 10 समन किया था, जिसमें से मात्र दो समन पर ही हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष उपस्थित हुए थे।
उन्होंने जानबूझ कर ईडी की अवमानना की।
इसे भी पढ़ें