रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की 5 दिन की रिमांड आज खत्म हो रही है। ED सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी कोर्ट से सोरेन की रिमांड 5 दिन बढ़ाने की अपील कर सकती है।
ED का कहना है कि पूछताछ के दौरान सोरेन ने जो जवाब दिए हैं, उनसे हम संतुष्ट नहीं हैं। कई और सवाल भी हैं, जिनके जवाब चाहिए। ऐसे में रिमांड की जरूरत होगी।
इसलिए ईडी रिमांड अवधि बढ़ाने की अपील कर सकती है। ED बड़गाईं के 8.46 एकड़ जमीन घोटाला मामले में सोरेन से पूछताछ कर रही है। सोरेन को 30 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।
3 फरवरी को सोरेन को 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया था। ये रिमांड आज खत्म हो रही है। पांच दिनों की ED की कस्टडी के दौरान उनके वकील की ओर से हेमंत सोरेन को कैंप जेल में रखने की मांग की गई थी।
कोर्ट में दलील दी गई कि हेमंत सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। यह भी कहा कि सोरेन कई शारीरिक समस्याओं से पीड़ित हैं। इसलिए उन्हें रात में कैंप जेल में रहने की अनुमति दी जाए।
जिसका ED के वकील ने विरोध किया था। ED ने कहा था कि कानून में रिमांड के लिए दो ही प्रावधान हैं, ज्यूडिशियल रिमांड और पुलिस रिमांड।
कोर्ट ने सोरेन को पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड में अभियुक्त की सुरक्षा की जिम्मेदारी ED पर है।
ऐसे में हेमंत सोरेन को रात में कैंप जेल में रखने की मांग कानूनन ठीक नहीं। इसके बाद सोरेन को होटवार जेल में रखा गया।
इसे भी पढ़ें