रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य केंद्र से 1.36 लाख करोड़ रुपये का कोयला बकाया वसूलने के लिए कानूनी कदम उठाएगा।
उन्होंने मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद मीडिया को जानकारी दी और बताया कि यह रकम झारखंड के लिए बहुत जरूरी है।
कैबिनेट में लिया गया फैसलाः
हेमंत सोरेन ने कहा कि यह फैसला कैबिनेट बैठक में लिया गया, लेकिन अभी तक किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली है। हेमंत सोरेन में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
इस बैठक में राज्य के मुद्दों पर चर्चा हुई और हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।
बार बार केंद्र से मांगा जा रहा बकायाः
बता दें कि इससे पहले 2 नवंबर को हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स ‘ पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आग्रह किया था कि झारखंड के लोगों का 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया जल्द चुकाया जाए। उन्होंने इसे झारखंड के विकास के लिए बेहद अहम बताया।
इसे भी पढ़ें
हेमंत ने कहा, आज का दिन ऐतिहासिक … हम झारखंडी हैं, झारखंडी झुकते नहीं