रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार चौथी बार शपथ ग्रहण करते ही झारखंड की महिलाओं को शानदार गिफ्ट देने जा रहे हैं। हेमंत सोरेन नई सरकार के गठन के साथ ही दिसंबर महीने में मईयां सम्मान योजना के तहत 1000 के बजाय 2500 रुपये की राशि की पहली और योजना के तहत पांचवी किस्त महिलाओं के खाते में जाएगी।
आचार संहिता लगने से पहले कैबिनेट में राज्य सरकार ने यह फैसला लिया था। नवंबर माह में सबके खाते में 1000 रुपये की राशि भेज दी गई थी। अब समाज कल्याण विभाग 2500 रुपये भेजने की तैयारी कर रहा है।
11 दिसंबर को खाते में आएंगे रुपयेः
मईयां सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी लगातार जारी है। ऐसे में 11 दिसंबर तक लाभुकों के खाते में मईयां सम्मान योजनाके तहत बढ़ी हुई राशि की किस्त चले जाने की उम्मीद है।
इसकी तैयारी विभाग कर रहा है।वही लगातार चल रहे रजिस्ट्रेशन के तहत माना जा रहा है कि 57 लाख से ज्यादा महिलाएं लाभुक के रूप में हो सकती हैं।
नवंबर में जा चुकी है चौथी किस्तः
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन मईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपये देने की पहल करेंगे। आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले कैबिनेट की बैठक में मईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपये करने के प्रधान पर मोहर लगी थी।
जिसमें कहा गया था कि दिसंबर महीने से प्रत्येक महिला के खाते में 1000 की जगह अब 2500-2500 सौ रुपये भेजे जाएंगे। नवंबर महीने तक मईयां सम्मान योजना के तहत 1000 रुपये की चौथी किस्त जा चुकी थी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान हेमंत सोरेन राज्य के लोगों को कई सौगात दे सकते हैं। जिस तरह से इंडी गठबंधन ने चुनाव से पहले कई वादे किए हैं। उसको लेकर घोषणाएं हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
हेमंत के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले नेताओं को राजकीय अतिथि का दर्जा