रांची। चंपाई सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राजभवन से इस्तीफा देकर बाहर निकलने के बाद सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि उन्होंने अपना त्यागपत्र राज्यपाल को सौंप दिया है।
उन्होंने बताया कि हेमंत सोरेन को विधायक दल का नया नेता चुन लिया गया है। इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि जल्द ही नई सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
हेमंत को राज्यपाल सरकार बनाने के लिए करेंगे आमंत्रित
झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि सीएम चंपाई सोरेन ने त्यागपत्र दे दिया है, हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
उन्होंने कहा कि राजभवन की ओर से विचार करने के बाद गुरुवार 4 जुलाई को 11 बजे तक सूचित करने की बात कही गई है।
कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता ने बताया कि जल्द ही नई सरकार गठन के लिए राज्यपाल से समय मिलने की उम्मीद है। जेएमएम विधायक हफीजुल हसन अंसारी ने भी यही बात दोहराई।
इसे भी पढ़ें
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा, हेमंत सोरेन लेंगे तीसरी बार सीएम पद की शपथ