रांची। जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची PMLA कोर्ट से जमानत नहीं मिली है। कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका खारिज कर दी।
बता दें कि 4 मई को सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन और ED की ओर से लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक हुई बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
हेमंत सोरेन ने जमानत को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हेमंत सोरेन ने रांची PMLA कोर्ट के अलावा झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत की गुहार लगायी है।
हेमंत सोरेन के एक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है।
इसे भी पढ़ें
CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, बेटियों ने मारी बाजी, कुल 87.98% छात्र पास