सरायकेला। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सरायकेला में थे। यहां वह बीजेपी पर जमकर बरसे। कहा कि पिछले 4-5 महीने से विपक्ष अपना जहरीला बीज बोने में लगा हुआ है।
यहां के विपक्ष के नेताओं से कुछ नहीं हो रहा है तो अन्य राज्यों से नेताओं को लेकर आये हैं।
सीएम ने कहा, यहां के जितने अल्पसंख्यक समुदाय हैं उन सभी को भाजपा बांग्लादेशी के रूप में देखती है।
ये आदिवासी को बधाई देने लायक भी नहीं समझते
सीएम ने कहा, विपक्ष के ये ऐसे लोग हैं जो आदिवासियों को आदिवासी दिवस पर बधाई देने के लायक नहीं समझते। राज्य अलग होने के बाद भाजपा ने कभी आदिवासी दिवस तक नहीं मनाया।
जबकि वे इसका आयोजन आसानी से कर सकते थे। आज यहां आदिवासी-मूलवासी की सरकार बनी है तो हर 9 अगस्त को दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव मनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें
सीएम हेमंत सोरेन से मिले झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश