रांची। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल से जमानत पर जेल से बाहर आ गये हैं। हेमंत के जेल से बाहर आने के बाद सोरेन परिवार की पहली तस्वीर सामने आई है।
तस्वीर हेमंत सोरेन के फेसबुक फेज से शेयर की गई है। लिखा है परिवार शक्ति होती है। बता दें कि इस तस्वीर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मां रुपी सोरेन के बीच में हेमंत सोरेन बैठे हैं।
वहीं मां के दाहिने ओर मंत्री बसंत सोरेन हैं। कल्पना सोरेन आगे बैठी हैं। वहीं हेमंत सोरेन के छोटे बेटे दादा शिबू सोरेन के बगल में बैठे हैं और बड़े बेटे दादी के पास बैठे हैं।
वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं। तस्वीर में सभी के चेहरे में खुशी साफ झलक रही है।
बता दें कि हेमंत सोरेन 148 दिन बाद जेल से बाहर निकले हैं। मां ने उनका तिलक लगाकर घर में स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें
जेल से निकल कर बोले हेमंत-झूठा केस गढ़कर मुझे 5 महीने जेल में रखा