Monday, July 7, 2025

मंईयां सम्मान योजना के नाम पर अवैध वसूली कर रही हेमंत सरकार – मोदी [Hemant government is making illegal recovery in the name of Mainiyan Samman Yojana – Modi]

जमशेदपुर। पीएम मोदी आज रविवार को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी “मंईयां सम्मान योजना” पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस योजना के नाम पर 300-300 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है।

अबुआ आवास” के नाम पर भी 25,000 रुपये की वसूली की जा रही है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं में भी घुसपैठ करके पिछली दरवाजे से वसूली कर रही है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल देने की बात कही थी, लेकिन क्या किसी को कुछ मिला? उन्होंने इसे भी एक झूठा दिलासा बताया।

मोदी ने कहा कि अब यह सरकार महिलाओं को पैसे देने के नाम पर नए-नए तिकड़म अपना रही है।

इसलिए, जनता को ऐसे धोखेबाजों को सत्ता से बाहर करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल बीजेपी ही वादे करती है और उन्हें पूरा भी करती है।

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि कांग्रेस ने भी पिछले लोकसभा चुनाव में ढेर सारी घोषणाएं की थीं, जिनमें से एक-एक लाख रुपये देने का वादा भी शामिल था। लेकिन जब महिलाएं अपना हक मांगने गईं, तो उन्हें अपमानित किया गया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम की राजनीति सिर्फ झूठ की दुकान चलाने की है। मोदी ने जनता को चेतावनी दी कि जब भी ये पार्टियां कुछ देने की बात करती है, तो वास्तव में यह आपके ही जेब पर डाका डालने की योजना होती है।

“मंईयां सम्मान योजना” के नाम पर महिलाओं से 300 रुपये की वसूली इसका ताजा उदाहरण है।

इसे भी पढ़ें

जेएमएम ने भी कांग्रेस के भ्रष्टाचार के स्कूल से प्रशिक्षण लिया है- पीएम मोदी

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

Jio-BlackRock का शानदार आगाज, पहले NFO में जुटाए इतने करोड़ [Jio-BlackRock made a great start, raised so many crores in the first NFO]

Jio-BlackRock: मुंबई, एजेंसियां। Jio BlackRock एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img