रांची। हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रिलीज किए जाने के बाद हेमंत सोरेन सीधे माता-पिता से मिलने मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास में पहुंचे।
यहां, तिलक लगाकर मां रूपी सोरेन ने हेमंत सोरेन का स्वागत किया। फिर उन्होंने बेटे की आरती उतारी।

दही चीनी खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, भाई बसंत सोरेन, पिता शिबू सोरेन सहित परिवार के बाकी सदस्य मौजूद थे।

मंत्री हफीजुल हसन अंसारी भी गुरुजी के आवास में मौजूद थे। इससे पहले घर पहुंचते ही हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन का पैर छूकर आशीष लिया।

इसे भी पढ़ें
जेल से बाहर निकले हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन है साथ में