रांची। झारखंड में गुरुवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक होगी। यह बैठक दोपहर 3 बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) के मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की गई है।
मंत्रिमंडल विस्तार की मुख्य बातें
बुधवार को राजभवन में राज्यपाल ने इंडिया गठबंधन के 11 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। हेमंत सोरेन की सरकार में झामुमो कोटे से 6, कांग्रेस कोटे से 4 और राजद कोटे से 1 मंत्री शामिल हुए हैं।
इस विस्तार में 6 नए चेहरों को जगह दी गई है, जिसमें 2 महिला मंत्री भी शामिल हैं। खास बात यह है कि दोनों महिला मंत्री कांग्रेस कोटे से हैं।
बैठक में होंगे अहम फैसले
आज की बैठक में राज्य के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के अनुसार, बैठक में नई सरकार की प्राथमिकताओं और योजनाओं को लेकर निर्णय लिए जा सकते हैं।
राज्य के राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि नए मंत्रियों के साथ हेमंत सरकार के कामकाज में नई दिशा तय करने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें