HEC employees:
रांची। 50 दिनों से चला आ रहा HEC कर्मियों का आंदोलन खत्म हो गया है। खिजरी विधायक राजेश कच्छप के नेतृत्व में HEC प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में मांगों पर सहमति बनी और आंदोलन खत्म हुआ। वार्ता में कर्मियों की तरफ से विधायक, तो एचइसी की ओर से प्रबंधन समिति के निदेशक (कार्मिक) मनोज लकड़ा, निदेशक (उत्पादन) बीएस गर्ग, वरीय उप महाप्रबंधक सह प्रभारी HMBP & FFP अरविंद सिन्हा , वरीय उपमहा प्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासनिक) लॉरेंस भेंगरा, मुख्य नगर प्रशासक विमल कुमार, वरीय प्रबंधक राघवेंद्र प्रियदर्शी, औद्योगिक संपर्क विभाग नरेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि परमेश्वर सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रभारी अरुण कुमार, समाजसेवी पंकज कुमार, मजदूर नेता रनत्थू लोहारा, आजाद,मोइन, अताउल्लाह ,वाई त्रिपाठी, प्रमोद कुमार सिंह, विजय साहू, शारदा देवी, राजेश शर्मा शामिल थे।
बैठक में सभी मांगों पर चर्चा हुई एवं विधायक के दबाव में प्रबंधन द्वारा सभी मांगों को मान लिया गया। इसके बाद HEC मुख्यालय गेट पर निदेशक कार्मिक ने विधायक राजेश कच्छप संग आकर सभी हड़ताली मजदूरों को गुरुवार से काम पर लौटने का आग्रह किया। मजदूरों ने भी प्रबंधन के आग्रह पर काम शुरू करने पर सहमति जताई और एचइसी को विकास के रास्ते पर ले जाने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें