Himachal Pradesh Heavy rain:
शिमला, एजेंसियां। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने कई इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है। शिमला, किन्नौर और कोटखाई जैसे इलाकों में मलबे की चपेट में कई कारें आ गईं, जबकि एक कार पानी में बह गई। इस आपदा से कई लोग घायल हुए हैं और राहत कार्य जारी है।
आईजीएमसी अस्पताल के पास भूस्खलन
शिमला में आईजीएमसी अस्पताल के पास भूस्खलन हुआ, जिसमें दो कारें क्षतिग्रस्त हुईं। जुब्बल उपमंडल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। किन्नौर के लुंगपा नाले में बादल फटने से बाढ़ आई, जिसमें सतलुज नदी के पुल को नुकसान पहुंचा और एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को रिकांगपिओ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कोटखाई के खलटूनाला पेट्रोल पंप के पास भी बादल फटने के कारण मलबा गिरा और कई गाड़ियां दब गईं। हालांकि, किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
भारतीय सेना
भारतीय सेना राहत एवं बचाव कार्य में लगी है, फंसे हुए लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया जा रहा है। सेना ने हाई-टेक ड्रोन सिस्टम का उपयोग कर फंसे लोगों तक जरूरी सामग्री पहुंचाई। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे सतर्कता बढ़ाई गई है।
इसे भी पढ़ें
Heavy rain in Jharkhand: झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी