Kedarnath:
देहरादून, एजेंसियां। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जहां मॉनसून की बारिश से राहत महसूस की जा रही है, वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में यह बारिश आफत बनकर बरस रही है। राज्य के केदारनाथ, बद्रीनाथ, मसूरी और नैनीताल जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों में मौसम बिगड़ता जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए विशेष चेतावनी
बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार बद्रीनाथ में 3 से 9 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं केदारनाथ में न्यूनतम तापमान 4.4°C और अधिकतम 8.0°C तक रहेगा। लगातार बारिश और बादल छाए रहने की चेतावनी दी गई है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 4 और 5 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर,उधमसिंह नगर, पौड़ी, देहरादून जैसे जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बताते चलें मसूरी में लगातार बारिश के चलते मौसम ठंडा बना हुआ है। 24 घंटों में 16.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई और न्यूनतम तापमान 17.9°C रहा, जो सामान्य से 3°C कम है। पर्यटकों को स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और यात्रा से पहले मौसम अपडेट लेने की सलाह दी गई है।
स्कूल कॉलेज बंद
बता दें भारी बारिश के चलते बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 4 अगस्त को नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, डीडीहाट, धारचूला, मुनस्यारी और अन्य जिलों में स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें
Kedarnath: केदारनाथ पैदल मार्ग पर फंसे 800 श्रद्धालुओं को,एनडीआरएफ-एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू