रांची। झारखंड में राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार को भी बारिश होगी। बीते सोमवार को भी झमाझम बारिशथी। मौसम विभाग इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। कहा है कि मंगलवार को भी बारिश होगी। राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अभी जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि अभी राज्य में पांच दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। राज्य में 30 सितंबर तक कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। राज्य के कई हिस्सो में वज्रपात को लेकर लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
कहां कितनी हुई है बारिश
राज्य में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश दुमका के मसानजोर में 55.2 मिलीमीटर हुई। जबकि तिलैया में 40, कोडरमा में 21.2, चंदवा में 20.6, जमशेदपुर में 16.4, पंचेत में 16, मैथन में 14.8, जामताड़ा में 13.8 और पाकुड़ में 12.5 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा जामताड़ा में 6.8 मिलीमीटर, गुमला में 5.5, डालटनगंज में 2.6, खूंटी में 2.5, गिरिडीह में 2.5, सिमडेगा में 3.5 मिलीमीटर और मंझारी में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
झारखंड के कई हिस्सों में 27 से 28 सितंबर के बीच उत्तरी और निकटवर्ती मध्य भागों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 29 और 30 सितंबर को भी बारिश के आसार है।
16 जिलों में अब भी सामान्य से कम बारिश
राज्य में बारिश के बाद भी अभी बारिश का अनुपात कम है। 1 जून से 25 सितंबर के बीच 719 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। बारिश अभी भी सामान्य से 28 प्रतिशत कम है। सितंबर के अंतिम सप्ताह में राज्य के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश ने थोड़ी राहत दी है।
राज्य में 7 जिले ऐसे हैं, जिनमें सामान्य बारिश हुई है। इनमें बोकारो, गोड्डा, पूर्वी सिंहभूम, साहेबगंज, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं। 16 जिले में सामान्य से कम और चतरा जिले में सामान्य से काफी कम बारिश हुई।