नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली-NCR में शाम को जोरदार बारिश हुई। दिल्ली के ITO, कनॉट प्लेस, मिंटो रोड और मोती बाग फ्लाईओवर में पानी भर गया।
चांदनी चौक इलाके में लोगों काफी परेशानी उठानी पड़ी। दिल्ली आने वाली 10 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने यहां गुरुवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को 100 मिमी बारिश हुई है। वहीं, इतनी बारिश के कारण कई इलाकों में मकानों के ढहने की सूचना है।
इसे भी पढ़ें
MP-राजस्थान समेत 17 राज्यों में भारी बारिश, टिहरी के घनसाली में दुकानें बालगंगा नदी में गिरीं