Pakistan-Taliban War:
खैबर पख्तूनख्वा, एजेंसियां। खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच सीमा पर मंगलवार रात फिर से भयंकर लड़ाई हुई। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि अफगान तालिबान चौकियों को भारी क्षति पहुंचाई गई और कम से कम एक टैंक नष्ट हो गया। पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार फितना अल-खवारिज के एक प्रमुख कमांडर की मौत हुई और कई तालिबान लड़ाके अपनी पोजिशन छोड़कर भाग गए।
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के अनुसार,तालिबान और उसके जुड़े आतंकवादियों ने बिना उकसावे के पाकिस्तान की चौकियों पर हमला किया। पाकिस्तानी सेना ने पूरी ताकत और तीव्रता से जवाब दिया। ऑपरेशन के दौरान कुर्रम सेक्टर में तालिबान की एक और पोस्ट और टैंक पोजिशन नष्ट कर दी गई। शमसादर पोस्ट पर चौथे टैंक स्थिति को भी नुकसान पहुंचा। पाकिस्तान का दावा है कि बीते वीकेंड में तालिबान ने सीमा चौकियों पर हमला किया था, जिसमें 23 सैनिक मारे गए। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने 200 से अधिक तालिबान और उनसे जुड़े आतंकवादियों को मारने का दावा किया।
काबुल ने इस हमले का कारण बदला लेना बताया और आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह अफगान क्षेत्र में हवाई हमले किए थे। पाकिस्तान ने इन हमलों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन तालिबान सरकार से लगातार अनुरोध किया है कि अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल सीमा पार हमलों के लिए न किया जाए। काबुल ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि अफगान धरती का किसी पड़ोसी देश के खिलाफ उपयोग नहीं किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें.
Taliban press conference: तालिबान प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की अनदेखी पर उठे सवाल