रांची। निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी को इस मामले में ट्रायल की स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया।
जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत अब 13 दिसंबर को पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। इससे पहले पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) से संबंधित रांची की विशेष अदालत ने 26 सितंबर को पूजा सिंघल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
19.31 करोड़ रुपए नकद मिले थेः
प्रवर्तन निदेशालय ने 5 मई 2022 को पूजा सिंघल से जुड़े 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान सुमन सिंह के घर और दफ्तर से 19.31 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई थी।
इसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों से पूछताछ में ईडी को भारी मात्रा में पैसे और अन्य जगहों पर निवेश के बारे में अहम जानकारी मिली थी।
इसे भी पढ़ें