रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी।
हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को लेकर फैसले को चुनौती दी थी। इसके अलावा उन्होंने अंतरिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है।
इस पर पूर्व में सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने ईडी से जवाब दाखिल को कहा था। ईडी को अदालत की ओर से 20 मई तक जवाब दाखिल करने को कहा गया था। साथ ही 21 मई को वेकेंशन बेंच में सुनवाई निर्धारित की थी।
इससे पहले हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत पर 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ उनका पक्ष रख रहे वकील कपिल सिब्बल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत के आधार पर उन्हें भी जमानत देने की मांग की।
जिसका ईडी के वकील ने जोरदार विरोध किया। ईडी के वकील का कहना था कि हेमंत सोरेन को जमानत देने पर जांच प्रभावित हो सकती है।
इसे भी पढ़ें