Breast Cancer: एडवांस ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के लिए खुशखबरी,अब इलाज होगा और आसान [Good news for advanced breast cancer patients, now treatment will be easier]

2 Min Read

Breast Cancer:

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) ने एडवांस स्टेज ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए एक नई दवा कैपीवासर्टिब (Capivasertib) को मंजूरी दे दी है। यह दवा ब्रेस्ट कैंसर के एक कठिन और लाइलाज प्रकार की प्रगति को रोकने या धीमा करने में मदद करती है।

यह दवा मुख्य रूप से उन मरीजों के लिए फायदेमंद है जो HR-पॉजिटिव, HER2-नेगेटिव प्रकार के स्तन कैंसर से पीड़ित हैं। अब हर साल 1000 से ज्यादा महिलाओं को इस दवा से फायदा हो सकता है। मरीजों को इसे दिन में दो बार गोली के रूप में लेना होगा।

Breast Cancer: कैसे काम करती है ये दवा?

कैपीवासर्टिब एक असामान्य प्रोटीन को टारगेट करके काम करती है, जो कैंसर कोशिकाओं की ग्रोथ को बढ़ावा देता है। इससे कैंसर के शरीर में फैलने की रफ्तार कम हो जाती है।

Breast Cancer: क्लीनिकल ट्रायल में क्या मिला?

एक क्लीनिकल ट्रायल के अनुसार, इस दवा के साथ हार्मोन थेरेपी फुलवेस्ट्रेंट के संयोजन से मरीजों में कैंसर की प्रगति को औसतन 4.2 महीने तक टाला जा सका, जो पारंपरिक उपचार के मुकाबले एक अहम सफलता मानी जा रही है।

Breast Cancer: कम साइड इफेक्ट्स, कीमोथेरेपी की जरूरत टल सकती है

NICE की मेडिसिन डायरेक्टर हेलेन नाइट के मुताबिक, यह दवा कीमोथेरेपी की जरूरत को टाल सकती है और इसके साइड इफेक्ट्स भी कम हैं। इस कारण यह इलाज का एक सुरक्षित और प्रभावी विकल्प बन सकता है। यह प्रगति ब्रेस्ट कैंसर के एडवांस स्टेज से जूझ रही महिलाओं के लिए उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है।

इसे भी पढ़ें

रोजाना करें सिर्फ 30 मिनट वॉक, कैंसर और डायबिटीज भागेगा दूर

Share This Article
Exit mobile version