IPL 2025: LSG vs GT: मैच से पहले गुजरात की मुश्किलें बढ़ीं, ग्लेन फिलिप्स टूर्नामेंट से बाहर [LSG vs GT: Gujarat’s problems increased before the match, Glenn Phillips out of the tournament]

2 Min Read

IPL 2025:

गुजरात , एजेंसियां। गुजरात टाइटंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स पूरे आईपीएल 2025 सीजन से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कमर में गंभीर चोट लगी है, जिसकी वजह से वे अब टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, गुजरात टाइटंस की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

IPL 2025: चोट से पहले नहीं खेले एक भी मैच

दिलचस्प बात यह है कि फिलिप्स को इस सीजन में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में कुल 8 मैच खेले हैं। उन्होंने 2021 में डेब्यू किया था, और उसके बाद 2023 में कुछ मुकाबलों में नजर आए थे।

IPL 2025: गुजरात का प्रदर्शन इस सीजन

शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम ने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। गुजरात को सिर्फ पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि मुंबई इंडियंस, आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स को उन्होंने हराया है।

इसे भी पढ़ें

डेथ ओवर में टुक टुक खेले महेंद्र सिंह धोनी, नाम दर्ज हो गया आईपीएल 2025 के सबसे बदनाम रिकॉर्ड

Share This Article
Exit mobile version