Health tips:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आजकल लोग चमकती और हेल्दी त्वचा पाने के लिए महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन एक सस्ता और घरेलू उपाय है फिटकरी (अलम) जो आपकी त्वचा को कई लाभ दे सकता है। फिटकरी के पानी से नहाने पर आपको ये 6 बड़े फायदे मिल सकते हैं:
- पसीने की बदबू दूर करता है
फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो शरीर से आने वाली दुर्गंध को दूर करते हैं। रोज़ाना इसके पानी से नहाने पर पसीने की बदबू धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। - स्किन इन्फेक्शन से राहत
फंगल इन्फेक्शन, रैशेज़ या खुजली की समस्या होने पर फिटकरी का पानी राहत देता है। यह त्वचा को साफ रखता है और संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। - स्किन को बनाता है ग्लोइंग
यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है, जिससे त्वचा मुलायम, साफ और चमकदार दिखती है। - दाग-धब्बों को करता है हल्का
फिटकरी में मौजूद तत्व मुंहासों को सुखाते हैं और दाग-धब्बों को हल्का करते हैं। यह त्वचा को गहराई से साफ करता है। - खुजली और जलन से राहत
गर्मी या एलर्जी से होने वाली खुजली और जलन को फिटकरी का ठंडक देने वाला प्रभाव शांत करता है। - प्राकृतिक टोनर की तरह काम करता है
फिटकरी स्किन को टाइट करती है और झुर्रियों को कम करने में मदद करती है। इसका प्रभाव नैचुरल टोनर जैसा होता है।
इसे भी पढ़ें