Mahua Moitra:
कोलकाता, एजेंसियां। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए राजनीतिक मर्यादाओं की सारी हदें पार कर दीं। महुआ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अगर भारत की सीमाओं की रक्षा नहीं हो रही, और रोजाना लाखों की संख्या में घुसपैठ हो रही है, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।
“महुआ मोइत्रा यह बयान बंगाल में अवैध घुसपैठ और बीएसएफ की भूमिका पर सवाल उठाते हुए दिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि अवैध प्रवासियों को रोकने की जिम्मेदारी पूरी तरह से केंद्र के अधीन एजेंसियों की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से भाषण में घुसपैठ को लेकर चिंता जताई, और जब वे यह कह रहे थे, तो पहली पंक्ति में बैठे गृहमंत्री अमित शाह सिर्फ मुस्कुरा रहे थे और ताली बजा रहे थे।
महुआ ने सीमा सुरक्षा बल पर उठाए सवाल
महुआ ने सीधे तौर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया और कहा कि, “बीएसएफ यहां तैनात है, लेकिन हम मूल निवासी खुद उनसे डरते हैं। हमें कोई घुसपैठ नहीं दिखती, लेकिन केंद्र सरकार बार-बार इसे मुद्दा बना रही है।”
सत्तारूढ़ बीजेपी ने इसे राष्ट्रविरोधी….
उनकी इस टिप्पणी को लेकर राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। सत्तारूढ़ बीजेपी ने इसे राष्ट्रविरोधी और हिंसा भड़काने वाला बयान बताया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं कई विपक्षी नेताओं ने भी बयान को “अस्वीकार्य” बताया है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्र सरकार ‘ऑपरेशन पुशबैक’ के जरिए अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की प्रक्रिया में लगी हुई है।
(स्टोरी अपडेट हो रही है…)
इसे भी पढ़ें
सीबीआई ने तृणमूल की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के परिसरों की तलाशी ली : अधिकारी





