Bhuvneshwar:
भुवनेश्वर,एजेंसियां। 29 अगस्त 2025 — ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर खुद को सुधारक और सेल्फ-हेल्प गुरु बताता था, लेकिन असल जिंदगी में एक सीरियल चोर निकला। आरोपी की पहचान मनोज सिंह के रूप में हुई है, जो ‘Change Your Life’ नामक यूट्यूब चैनल चलाता था और रोज वीडियो के ज़रिए लोगों को ईमानदारी, अनुशासन और अपराध से दूर रहने की सीख देता था।
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, मनोज दिन में सोशल मीडिया पर नैतिकता का पाठ पढ़ाता और रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। भरतपुर पुलिस ने उसे खंडगिरी बाड़ी इलाके से बुधवार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें कई गंभीर चोरी की वारदातें शामिल हैं। हाल ही में 14 अगस्त को उसने भरतपुर थाना क्षेत्र में एक घर से 200 ग्राम सोने के जेवर और 1 लाख रुपये नगद चोरी किए थे।
पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया कि मनोज कटक का रहने वाला है और पिछले एक सप्ताह से उस पर निगरानी रखी जा रही थी। जब खंडगिरी बाड़ी में चोरी की जानकारी मिली तो पुलिस को मनोज पर शक हुआ। जांच और ट्रैकिंग के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद बरामद सामान में सोने के आभूषण और नकदी शामिल हैं।चोरी की शिकार हुई महिला ने बताया कि वारदात के समय वह और उनके पति घर पर नहीं थे। जब दोपहर 2 बजे के करीब उनके पति घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य गेट और लॉकर रूम का ताला टूटा हुआ था और सोने के गहने व 5 लाख रुपये नकद गायब थे।
पुलिस अधिकारियों ने जनता को सतर्क रहने को कहा
पुलिस अधिकारियों ने जनता को सतर्क करते हुए कहा है कि केवल ऑनलाइन छवि देखकर किसी पर विश्वास न करें। मनोज जैसे लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखावे के लिए अच्छी बातें करते हैं, लेकिन असल जिंदगी में कानून का उल्लंघन करते हैं।
(स्टोरी जारी है…)
इसे भी पढ़ें
Liquor shops in Hazaribagh: हजारीबाग में शराब दुकानों की लॉटरी पर बवाल