Hazrat Risaldar Shah Baba Dargah:
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज हजरत रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी, डोरंडा, रांची के सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाकात की। कमिटी ने मुख्यमंत्री को 11 से 15 सितंबर तक चल रहे 218वें सालाना उर्स मुबारक के तहत 14 सितंबर को होने वाले चादरपोशी एवं कव्वाली मंच के उद्घाटन समारोह में मुख्य संरक्षक के तौर पर शामिल होने का आमंत्रण दिया।
Hazrat Risaldar Shah Baba Dargah: विशेष शोक सभा का आयोजन
मुलाकात के दौरान कमिटी ने बताया कि इस अवसर पर दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के लिए विशेष शोक सभा का भी आयोजन किया जाएगा।
Hazrat Risaldar Shah Baba Dargah: कमिटी सदस्यों की मौजूदगी
मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में हजरत रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी के सदर अयूब गद्दी, महासचिव मोहम्मद जावेद अनवर, रिज़वान हुसैन, जुल्फिकार अली भुट्टो, मोहम्मद सादिक, पप्पू गद्दी, शाहिद खान, समीर हेजाजी और मुश्ताक आलम शामिल थे।
इसे भी पढ़ें