Hazaribagh Railway Station:
हजारीबाग। धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने गुरुवार को हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर में चल रहे रेलवे कोचिंग कॉम्प्लेक्स और यार्ड निर्माण कार्य की समीक्षा की। बरसात के समाप्त होने के साथ कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
लंबी दूरी की ट्रेनें चलेंगीः
Hazaribagh Railway Station:
स्टेशन का विकास चरणबद्ध तरीके से हो रहा है। कोचिंग कॉम्प्लेक्स और यार्ड के निर्माण के बाद हजारीबाग से लंबी दूरी की ट्रेनें चलेंगी। कोडरमा से बरकाकाना तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य भी जल्द शुरू होगा। इससे ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी।
सभी आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगाः
Hazaribagh Railway Station:
यात्री सुविधाओं की समीक्षा के दौरान डीआरएम ने बोगी इंडिकेटर की कमी पाई। उन्होंने इसे तत्काल लगाने का निर्देश दिया। स्टेशन परिसर में सभी आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
हजारीबाग के लोगों की दिल्ली, कोलकाता और अन्य महानगरों के लिए सीधी ट्रेनों की मांग पर डीआरएम ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने के साथ ट्रेन सेवाओं में वृद्धि होगी। हजारीबाग प्रमुख रेल नेटवर्क से सीधे जुड़ेगा।
इस दौरे से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है। कोचिंग कॉम्प्लेक्स, यार्ड और दोहरीकरण कार्य के पूरा होने के बाद बड़े शहरों के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें