हजारीबाग। हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय का फेक व्हाट्सएप आईडी बनाया गया है। डीसी ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि फर्जी व्हाट्सएप नंबर (+94782883934) से किसी प्रकार के संदेश या मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया ना दें।
इस नंबर को ब्लॉक कर दें। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी प्रशासनिक अधिकारी का फेक आईडी बनाया गया है। इससे पहले भी कई बार फेक आईडी बनाकर लोगों से संपर्क करने की कोशिश की गई है।
इसे भी पढ़ें
म्युटेशन लटकाने वाले सीओ पर कार्रवाई, हजारीबाग डीसी ने 7 को किया शो कॉज