Hazaribagh DC-SP:
हजारीबाग। हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा कर्जन ग्राउंड में गुरुवार को जिला स्तरीय नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां डीसी और एसपी ने युवाओं को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी शशि प्रकाश सिंह और एसपी अंजनी अंजन ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, स्थानीय नागरिक और कलाकार मौजूद रहे। स्थानीय कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए नशे के दुष्प्रभावों को दर्शाया। वहीं स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर नशा मुक्ति का संदेश पूरे शहर में फैलाया।
Hazaribagh DC-SP:नशा सिर्फ व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार व समाज को प्रभावित करता हैः
डीसी शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। सभी से अपील है कि नशा छोड़ें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
Hazaribagh DC-SP:अपराध की ड़ है नशाः
एसपी अंजनी अंजन ने भी युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा अब सिर्फ एक स्वास्थ्य समस्या नहीं, बल्कि यह सामाजिक अपराधों की जड़ बन चुका है। युवा पीढ़ी को इससे बचाना हमारी प्राथमिकता है।
Hazaribagh DC-SP:नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गईः
कार्यक्रम में लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को किया गया जागरूक,छात्रों की रैली ने आमजन में जागरूकता का संदेश फैलाया। जिले भर से आए सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया और नशा मुक्त समाज की दिशा में सकारात्मक पहल का समर्थन किया।
हजारीबाग में इस जागरूकता कार्यक्रम ने नशे के खिलाफ मुहिम को नई दिशा दी है। जिला प्रशासन के इस प्रयास को जनता का भी भरपूर समर्थन मिला। अब जरूरत है इस अभियान को गांव-गांव तक पहुँचाने की।
इसे भी पढ़ें