Hayabusa: मैसूर: तेज रफ्तार हायाबुसा ने डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी, दोनों बाइक सवारों की मौत [Mysore: Speeding Hayabusa hits delivery boy, both bike riders die]

0
32

Hayabusa:

मैसूर, एजेंसियां। कर्नाटक के मैसूर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। तेज रफ्तार हायाबुसा बाइक ने एक डिलीवरी बॉय की बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में डिलीवरी बॉय कार्तिक (42) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हायाबुसा चालक सैयद शैरन उर्फ शारा (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

Hayabusa: हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच टक्कर की पूरी घटना कैद है। घटना ने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा नेल्सन मंडेला रोड पर हुआ, जहां बाइकर्स के एक समूह ने अक्सर देर रात को रेसिंग करते हुए सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाना आम बात बना रखा है।

Hayabusa: टक्कर लगने के बाद हायाबुसा बाइक में लगी आग

टक्कर लगने के बाद हायाबुसा बाइक में आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह जलकर राख हो गई। मृतकों में से एक बोगाडी का रहने वाला फूड डिलीवरी बॉय था, जो रविवार-सोमवार की दरमियानी रात लगभग 2 बजे खाना डिलीवर कर रहा था।स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह इलाके बाइक रेसिंग के लिए काफी मशहूर है, जहां अक्सर तेज रफ्तार बाइकर्स इकट्ठा होते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के पीछे की वजहों का पता लगा रही है।

इसे भी पढ़ें

Simdega road accident: सिमडेगा सड़क हादसा: जन्मदिन मनाकर लौट रहे तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here