Monday, July 7, 2025

दो बार गलती कर चुके…’ लालू यादव के ऑफर पर नीतीश कुमार की खरी-खरी [Have made mistake twice…’ Nitish Kumar’s criticism on Lalu Yadav’s offer]

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं इसलिए राजनीतिक दांव-पेंच शुरू हो चुके है।

राजनीतिक सरगर्मियों की शुरुआत लालू एंड पार्टी ने नीतीश कुमार को फिर से अपने पाले में आने का ऑफर देकर किया था, कुछ दिनों तक तो यही प्रदर्शित किया गया कि नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए से पाला बदलकर इंडी गठबंधन यानी राजद के साथ जा सकते हैं। लेकिन, पहले ललन कुमार और अब खुद नीतीश कुमार ने लालू यादव और उनकी पार्टी राजद के दावों की हवा निकाल दी है।

नीतीश के लिए खुले हैं लालू के दरवाजे

सीएम नीतीश कुमार इन दिनों बिहार में ‘प्रगति यात्रा’ कर रहे हैं। इस बीच राजनीतिक हल्कों में यह बात तेजी से फैली कि नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी को किनारे कर राजद के पाले में नजर आएंगे। लालू प्रसाद यादव ने तो यहां तक कह दिया कि उनके दरवाजे नीतीश के लिए हमेशा ही खुले हैं।

डिप्टी सीएम के बयान ने दी हवा

ऐसा नहीं है कि यह बात यूं ही निकल गयी। इस बात के निकलने के पीछे बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का एक बयान भी है। बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने अटल जयंती के मौके पर कहा था कि अटल जी का सपना तब पूरा होगा जब बिहार में बीजेपी की अपने दम पर सरकार बनेगी। बाद में उन्होंने सफाई ज़रूर दी, लेकिन तब तक उनका बयान बिहार की राजनीति के गर्म कर चुका था।

अब कहीं नहीं जायेंगेः नीतीश

अब जबकि खुद नीतीश कुमार का बयान आ चुका है, ऐसे में राजद और विपक्षी खेमे में मायूसी छाना लाजिमी है। नीतीश कुमार ने कहा कि वह दो बार गलती से इधर से उधर चले गये थे।

अब कहीं नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी साथी एकजुट हैं। अब हम लोग हमेशा साथ रहेंगे। हमलोग साथ रहकर बिहार में विकास का काम करेंगे।

फिलहाल चर्चाओं को लगा विराम

फिलहाल, यह बिहार की राजनीति है, और बिहार की राजनीति में कब क्या होगा, कोई नहीं जानता।

खासतौर पर नीतीश कुमार को लेकर किसी भी तरह का पूर्वानुमान लगाना या बता पाना तो और भी असम्भव है।

फिर भी फिलहाल नीतीश कुमार ने ‘पाला बदल’ और ‘खेला’ की राजनीति पर विराम लगा दिया है।

इसे भी पढ़ें

नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान लालू-राबड़ी को घेरा

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत, क्रिकेट जगत दे रहा बधाई [India’s historic win at Edgbaston, cricket world congratulates them]

Cricket world: बर्मिंघम, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img