Jharkhand jails vacancies:
रांची। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य की जेलों के लिए 1178 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू होगी।
इन पदों पर होगी नियुक्तिः
जेलों में कक्षपाल और सहायक कारापाल जैसे प्रमुख पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आयोग ने 7 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जो JSSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किए जा सकेंगे।
फिजिकल टेस्ट अनिवार्यः
इन पदों पर चयन मेरिट और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जाएगा। खासकर कक्षपाल और सहायक कारापाल पदों के लिए फिजिकल टेस्ट अनिवार्य है।
तय मापदंड इस प्रकार हैं:
पुरुष उम्मीदवार: 1600 मीटर दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी
महिला उम्मीदवार: 1600 मीटर दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी
आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी, योग्यता शर्तें और अन्य दिशा-निर्देश जेएसएससी जारी करेगा।
इसे भी पढ़ें