मुजीबुर्रहमान की बरसी मनाने आए थे
ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को छात्रों ने लाठियों से पीटा।
ये सभी देश के पहले राष्ट्रपति और हसीना के पिता शेख मुजीबुर्रहमान की बरसी मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे।
15 अगस्त 1975 को शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से हर साल इस तारीख को उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है।
हसीना पर नरसंहार का केस
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल में नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध करने को लेकर केस दर्ज हुआ है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में इसकी जांच कराएगी।
इसे भी पढ़ें