रांची। संथाल परगना को झामुमो का गढ़ माना जाता है। बावजूद इसके झामुमो प्रत्याशी भाजपा उम्मीदवार लोबिन हेम्ब्रम की तस्वीर लगा कर वोट मांग रहें हैं। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। बात लोबिन तक पहुंची, जिसके बाद झामुमों उम्मीदवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
यह मामला अपने आप में अजूबा है कि फोटो भाजपा उम्मीदवार का है और चुनाव चिन्ह झामुमो का। इसके बाद अब सवाल खड़ा होने लगा है कि क्या बोरियो विधानसभा में झामुमो कमज़ोर पड़ रही है। जिस वजह से लोबिन का सहारा लिया जा रहा है।
अगर बात लोबिन की करें तो इनकी अपनी पकड़ बोरियो में है और लम्बे समय तक झामुमो का झंडा बुलंद कर विधानसभा पहुंचे। लेकिन कुछ हालात ऐसे बने की लोबिन बागी हो गए और आखिर में भाजपा में चले गए।
लोबिन को भाजपा ने उम्मीदवार भी बना दिया। अब इस सीट पर लड़ाई भी दिलस्चस्प होने वाली है। आखिर लोबिन नैया पार कर पाएंगे या फिर तीर धनुष लेकर धनंजय विधानसभा पहुंच जायेंगे।
इसे भी पढ़ें
झामुमो ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए मेनिफेस्टो से जुडी बातें