हरियाणा, एजेंसियां : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न करने और आगामी लोकसभा चुनावों में उसकी किसी भी चुनौती को खत्म करने के लिए सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग और एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसियों का ‘दुरुपयोग’ करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि देश में भाजपा शासन में लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाएं खतरे में हैं और लोग बदलाव चाहते हैं।
श्री रावत ने कहा कि भाजपा दोहरे चरित्र वाली पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 10 साल से ईडी और सीबीआइ जैसी संस्थाओं का जैसा दुरुपयोग अपनी सत्ता लोलुपता के चलते किया है, ऐसा देश में पूर्व में कभी नहीं हुआ।
सैकड़ों हजारों करोड़ रुपये के घोटालों के आरोपित भाजपा का दामन थामते ही पाक साफ हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें
भाकपा (माले) लिबरेशन ने बिहार-झारखंड के लिये उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया