Hari Hara Veera Mallu:
मुंबई, एजेंसियां। इस हफ्ते बॉलीवुड में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। यह फिल्म लंबे समय से पोस्टपोन हो रही थी, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म का पहला पार्ट हाल ही में रिलीज हुआ, जिसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं और बॉबी देओल खूंखार विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म के प्रीमियर शो का आयोजन
फिल्म के प्रीमियर शो का आयोजन आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एक थिएटर में हुआ। इस मौके पर फैंस का जोश इतना ज़्यादा था कि धक्कामुक्की तक की स्थिति बन गई। थिएटर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे पुलिस को हालात नियंत्रित करने में काफी दिक्कतें आईं। टिकट की कीमत 600 रुपये रखी गई थी, बावजूद इसके दर्शकों की भारी भीड़ जुटी। कुछ लोग जश्न मनाते दिखे, तो कुछ ने हंगामा भी किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ पुलिस को धक्का देकर अंदर घुस गई।
पवन कल्याण के फैंस
पवन कल्याण के फैंस का यह उत्साह उनकी लोकप्रियता का परिचायक है। वे अभी अपनी आगामी फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ के काम में व्यस्त हैं, जबकि ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ के पार्ट 2 पर भी काम करना बाकी है। वहीं, बॉबी देओल भी कई बड़ी फिल्मों में व्यस्त हैं और उनके फैंस उनकी एक्टिंग के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म की कहानी और शानदार एक्शन ने साउथ के साथ-साथ पूरे देश में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह फिल्म पवन कल्याण के करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
फॉरेन लैंग्वेज सीखते हैं तो हिंदी क्यों नहीं? पवन कल्याण ने उठाया सवाल