दुबई, एजेंसियां। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ICC की ताजा रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए है। उन्होंने इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार दो शतक लगाने वाले तिलक वर्मा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 69 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। अब वे तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
इन्हें छोड़ा पीछेः
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 39 रन की नाबाद पारी खेली थी। जबकि चौथे टी20 मुकाबले में उन्होंने 8 रन देकर 1 विकेट लिया था। जिसकी वजह से वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए।
उन्होंने इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ दिया।
ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप पर पहुंचे हों।
इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने पहली बार पहले नंबर की पोजिशन हासिल की थी।
इसे भी पढ़ें