IND vs WI:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का नौवां अर्धशतक पूरा कर लिया है। गिल फिलहाल बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं और भारतीय पारी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले दिन के खेल में टीम ने मजबूत शुरुआत करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए थे। दूसरे दिन भारत ने इसी लय को आगे बढ़ाते हुए पारी को और सशक्त बनाया।
यशस्वी जायसवाल ने किया शानदार प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 325 गेंदों में 175 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 22 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, साई सुदर्शन ने भी 87 रनों की पारी खेलकर टीम को स्थिरता दी। तीसरे विकेट के रूप में सुदर्शन के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने जिम्मेदारी संभाली और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की।
गिल ने 97 गेंदों में 50 रन पूरे किए, इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके निकले। उनका स्ट्राइक रेट 51.54 रहा। उनके साथ इस वक्त क्रीज पर नीतीश कुमार रेड्डी (20 रन) खेल रहे हैं।भारत ने 100.2 ओवर में तीन विकेट पर 371 रन बना लिए हैं। अब टीम की नजर बड़ी पहली पारी की ओर है, जिससे मेहमान टीम पर दबाव बनाया जा सके।
वेस्टइंडीज टीम
वेस्टइंडीज की ओर से अब तक अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और मोटी को एक-एक सफलता मिली है। पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नजर आ रही है, और उम्मीद है कि भारत बड़ी बढ़त हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।भारतीय फैंस को अब शुभमन गिल से एक शतक की उम्मीद है, जो इस सीरीज़ में भारत की स्थिति को और मजबूत कर सकता है।
इसे भी पढ़ें
Rohit Sharma: रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीनी गई, शुभमन गिल नए कप्तान, श्रेयस उपकप्तान