Hardik Pandya:
नई दिल्ली,एजेंसियां। एशिया कप 2025 से पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने बालों में नया लुक और नया कलर करवाकर फैंस को चौंका दिया है। दुबई पहुंचने के बाद उन्होंने अपने बालों का रंग बदलवाया और नए हेयरकट के साथ नया अंदाज अपनाया। हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटो साझा करते हुए लिखा, “New ME!”।सोशल मीडिया पर हार्दिक का यह नया लुक तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस ने इसे पसंद भी किया है, वहीं कुछ ने इसे ‘छपरी स्टाइल’ भी कहा। मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पहले इस लुक में नहीं दिखे थे, उनके बाल काले थे। शुक्रवार की सुबह करीब 3-4 बजे उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर किए।
भारत के मैच विनर खिलाड़ी:
हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में उनका योगदान टीम के लिए अहम है। वह लोवर मिडिल ऑर्डर को मजबूत बनाते हैं और अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। अब तक हार्दिक ने 114 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 1812 रन बनाए और 94 विकेट लिए हैं।
एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल
10 सितंबर: भारत vs UAE
14 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान
19 सितंबर: भारत vs ओमान
ग्रुप बी में: अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग। सभी टीमें ग्रुप स्टेज में एक-एक मैच खेलेंगी, जिसके बाद टॉप 2 टीमें सुपर-4 में प्रवेश करेंगी।
इसे भी पढ़ें
Hero Asia Cup 2025: हीरो एशिया कप 2025 की जोरदार शुरुआत, मलयेशिया ने बांग्लादेश को 4-1 से हराया