तेल अबीब, एजेंसियां। हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया के तीन बेटे और चार पोते इजराइली एयरस्ट्राइक में मारे गए हैं। इसकी जानकारी इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने दी है।
तीन बेटों की पहचान हमास के सैन्य विंग के सेल कमांडर अमीर हानिया और हमास के लड़ाके मोहम्मद और हाजम हानिया के तौर पर हुई है।
वहीं, हानिया के चार पोतों की मौत शाति रिफ्यूजी कैंप पर की गई स्ट्राइक में हुई।
इस हमले के बाद इजराइली राष्ट्रपति नेतान्यहू ने क बार फिर दुहराया है कि अभी सीजफायर की बात नहीं होगी।
जब तक हमारे सभी बंदी रिहा नहीं कर दिये जाते, तब तक सीजफायर की हम सोच भी नहीं सकते।
इसे भी पढ़ें